प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के इंदिरा भवन में बम की सूचना पर मौके डॉग स्क्वॉयड और एंटी सबाटोज टीम मौके पर पहुंच गई। सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के पास स्थित इंदिरा भवन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बम होने की अफवाह मिली। टीम ने काफी देर तक छानबीन की हालांकि कुछ नहीं मिला। मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गई थी।