मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिंहपुर गांव के समीप मेजारोड-कोहड़ार मार्ग पर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर मे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर दो युवकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया जबकि एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भेजा गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भटौती (नंदा का पूरा) गांव निवासी संजय निषाद पुत्र गुलाब चंद्र निषाद बाइक से मेजारोड से अपने घर भटौती जा रहा था कि जैसे ही वह घर के नजदीक सिंहपुर गांव के पौसला बारी के समीप पंहुचा ही था कि सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक पर बैठे तीनों युवकों मे दो गंभीर रूप से घायल हो गए और एक मामूली रूप से चुटहिल हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जबकि बाइक सवार संजय निषाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पंहुचे संजय के परिजन एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा ले गए। जहां हालत गंभीर देख अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दुसरे बाइक सवार घायलों का नाम स्पष्ट नही हो सका।