प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्तरीय पठन-पाठन न होने, विद्यालय की स्थिति ठीक न होने, बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक न होने पर प्रयागराज के एक उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बीएसए ने कौधियारा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय डांडी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 19 सितंबर को खंड शिक्षाधिकारी कोरांव ने स्कूल का निरीक्षण किया था। उस दौरान विद्यालय भवन की स्थिति ठीक नहीं मिली थी। परिसर के अतिरिक्त कक्ष की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई। विद्यालय भवन की फर्स टूटी थी जब कि उसका मरम्मतीकरण कराया जाना चाहिए था। कम्पोजिट धनराशि का अंकन, अभिलेखीकरण हुआ था परंतु विद्यालय की दशा देखकर लग रहा था कि इस धनराशि का सदुपयोग नहीं हुआ है। इसकी जांच की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त पूरा विद्यालय अस्त-व्यस्त मिला। बच्चों की उपस्थिति भी ठीक नहीं पाई गई। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए ने बताया कि तीन वर्षों में प्राप्त कम्पोजिट ग्रांट का व्यय विवरण बिल बाऊचर भी दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। यह सभी चीजें प्रधानाध्यापक को तीन दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर देनी होगी। अन्यथा की स्थिति में संगत प्रावधानों के तहत किसी भी कार्रवाई के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज मंडल, संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को भी सूचना दी गई है।