मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
श्री रामलीला कमेटी मेजा खास के तत्वावधान में आयोजित 12 दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला का मंचन आज से शुरू होना था,लेकिन मेजा के एक युवक की मौत के बाद कमेटी द्वारा शोक सभा कर आज की रामलीला को स्थगित करने का निर्णय लिया।अब कल से रामलीला का मंचन शुरू होगा। गौरतलब है कि मेजा खास निवासी बलराम सेठ का इकलौता बेटा आकाश सोनी (20) सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गुरुवार को रीवा जिले के चाकघाट के पास क्योटी फाल में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई,जिससे परिजनों में बज्रपात जैसा माहौल है। कमेटी के अध्यक्ष अमित यादव व डायरेक्टर लालजी मिश्र के नेतृत्व में शोक सभा कर आज की रामलीला स्थगित कर दिया गया।अब रामलीला का मंचन कल से शुरू होगा।