प्रयागराज (दिवाकर सिंह/राजेश सिंह)। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की साइकिलें, अबैध देशी बम तथा एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय गुप्ता प्रभारी चौकी, स्वरूप रानी नेहरू हास्पिटल तथा उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक, का० सुधीर कुमार, का० राघवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज ,मय टीम द्वारा दो अभियुक्तों 1-गोविंद पाल पुत्र लल्लू पाल निवासी 6 नंबर कूपर रोड थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज 2- रविउल इस्लाम पुत्र मोहम्मद रज्जब अली निवासी 6नंबर कूपर रोड थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार करके कब्जे से 06 रेंजर साइकिलें, पिट्ठू बैग तथा अबैध 04चार देशी बम बरामद किये गये ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 237/22 धारा 379/411/413, मुकदमा अपराध संख्या 236/22 व मुकदमा अपराध संख्या 237/22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही की गई । चोरी का खुलासा किये जाने से अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों के तीमारदारों ने उपनिरीक्षक संजय गुप्ता प्रभारी चौकी, स्वरूप रानी नेहरू हास्पिटल तथा उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक, का० सुधीर कुमार, का० राघवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज की प्रशंसा की है।