मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के उरूवा लेहड़ी मार्ग के शिवपुरा तेजीकापुरा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर दीवाल में भिड़ी इस दौरान कार सवार लापता हो गए।
बता दें कि उरूवा से ऊंचडीह बाजार को जाने वाली सड़क पर शिवपुरा तेजीकापूरा गांव के समीप ऊंचडीह की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेड़ से टकराते हुए घर की दीवाल में जा भिड़ी शोर-शराबा सुन स्थानीय लोग जब बाहर निकले तो कार में सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए इस दौरान लोगों ने बताया कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में चूर थे। उक्त मार्ग से जा रहे समाजसेवी आशीष ओझा ने देखा तो कार में शराब की बोतलो के साथ आदि तमाम प्रकार की चीजें मौजूद रही। वही दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। समाचार लिखे जाने तक कार मालिक तथा पुलिस को जानकारी नहीं हो पाई थी।