मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के बजहा गांव में अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ कर उसमे रखा रुपए उड़ा ले गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि राम शिरोमणि विश्वकर्मा के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने ब्रेजा कार के पीछे का शीशा तोड़ कर उसमे रखा 15 हजार रुपए नगदी समेत ग्राम सभा के जरूरी कागजात उड़ा ले गए। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सुचना दी। डायल 112 पुलिस पंहुची और मौका मुआयना कर चली गई। उनके बेटे लवकुश विश्वकर्मा ने बताया कि इसके पूर्व भी कई बार इस तरह की घटनाएं उनके साथ घटित हो चुकी है। पीड़ित ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।