दो देशी शराब की दुकान होने से नाराज़ महिलाओं ने शराब की दुकान का किया घेराव
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लोटाढ गांव मे दो देशी शराब की दुकान होने से नाराज़ महिलाओं ने दुकान बन्द कराने व वहां से हटाने की मांग को लेकर शराब की दुकान का घेराव किया।
बता दें कि रविवार को मेजा के लोटाढ गांव में दर्जनों महिलाओं व दर्जनों लोगों ने देशी शराब की दुकान गांव से बाहर स्थानांतरित किए जाने व बस्ती से देशी शराब की दुकान बन्द किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उक्त गांव मे बस्ती के बीच दो देशी शराब की दुकान है। देशी शराब को लेकर आए दिन हंगामा खड़ा रहता है।
महिलाओं व शांतिप्रिय लोगों का आरोप है कि आए दिन चोरी, छिनैती जैसी घटनाएं हो रही है। गांव की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। देशी शराब की दुकान के अगल बगल चिकन की दुकान पर अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आए दिन राहगीरों, महिलाओं व युवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान लोटाढ गांव की महिलाओं ने रविवार को देशी शराब की दुकान बन्द कराने को लेकर आंदोलन किया।