प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के कैंट में देर रात पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई। महिला ग्राम इंटर कॉलेज के पास घटना हुई। अंकित यादव निवासी शिवपुर होली टीपी नगर का निवासी है। यह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से शहर की ओर आ रहा था तभी घात लगाए बदमाशों ने एक पत्थर से हमला बोल दिया। बेतहाशा पिटाई में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 साथी घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या की वजह अभी साफ नहीं है।