मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे तमंचे के साथ एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
बता दें कि रविवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे दरोगा अखिलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चौकी परिक्षेत्र के डाबर पुलिया के पास से तमंचे के साथ शैलेश केशरी पुत्र रमेश केशरी निवासी पथरा थाना कोरांव को दबोच लिया। युवक के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा व दो अवैध कारतूस बरामद किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।