मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र के नेवादा गांव मे एक सिलेंडर लदी पिकअप मे आग लग गई। जिससे वाहन समेत सिलेंडर जलकर खाक हो गई। सुचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पंहुची तब तक वह जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा के सिरखिडी गांव मे सिद्ध भारत गैस एजेंसी है। वहां से पिकअप वैन पर सिलेंडर गैस लादकर गांव सभा नेवादा मे गैस वितरण के लिए जा रहे थे। रास्ते में पराली का भुसा रखा हुआ था और वहीं पर पिकअप फंस गई। ड्राइवर के द्वारा गाड़ी निकालने की कोशिश की जा रही थी कि अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर रहे ग्राम प्रधान नेवादा रंग बहादुर सिंह ने बताया कि मैजिक मे कुल तीस पीस एलपीजी सिलेंडर लदे थे। जिसमे सात एलपीजी सिलेंडर खाली थे। बाकी 23 सिलेंडर गैस से भरे थे। आग सुचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक वाहन समेत सब जलकर राख हो गया। हालांकि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर कोरांव पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू मिला। तब जाकर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।