Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दो घंटे में बदली गई विधायक की जेल, नैनी से भेजा गया चित्रकूट जेल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजे गए माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की जेल दो घंटे में बदल दी गई। उसे शाम चार बजे के करीब नैनी जेल में दाखिल कराया गया और लगभग छह बजे चित्रकूट के लिए रवाना कर दिया गया। कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि जेल के कर्मचारियों को भी अंतिम वक्त में ही सूचना दी गई। 13 दिन की कस्टडी रिमांड के बाद शुक्रवार दोपहर अब्बास अंसारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम कोर्ट पहुंची। वहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। ईडी की टीम व सिविल लाइंस पुलिस उसे लेकर शाम चार बजे के करीब नैनी जेल पहुंची। यहां मेडिकल मुआयने के बाद उसे दाखिल कर दिया गया। 
करीब एक घंटे बाद ही जेल अफसरों के पास अब्बास की जेल बदलने का आदेश आ गया। इसके बाद आननफानन में तैयारी शुरू हुई। पुलिस लाइन से सशस्त्र जवानों की टीम भी प्रिजन वैन लेकर पहुंच गई। शाम करीब छह बजे अब्बास को लेकर पुलिस टीम चित्रकूट के लिए रवाना हो गई। प्रभारी जेल अधीक्षक आरके सिंह का कहना है कि शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अब्बास अंसारी को पुलिस सुरक्षा में चित्रकूट जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। 
सूत्रों का कहना है कि नैनी जेल में लाए जाने के दौरान अब्बास अंसारी गुमसुम रहा। उसने किसी से कोई बात नहीं की। कुछ खाने से भी मना कर दिया। यहां तक कि पानी भी नहीं पीया। चित्रकूट जेल के लिए रवाना किए जाने के दौरान भी वह चुपचाप रहा। शासन के आदेश की जानकारी देने पर चुपचाप प्रिजन वैन में बैठ गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad