Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मानस मंदिर से बेखौफ चोरों ने चांदी का गदा, मुकुट, त्रिशूल व नथिया सहित लाखों का माल उड़ाया

SV News

एक दिन पहले चौकी प्रभारी का हुआ सम्मान, रात में चोरों ने घटना को दिया अंजाम

मानस वाटिका सहित दुर्गा मंदिर को भी चोरों ने बनाया निशाना

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजारोड बाजार स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर मे बेखौफ चोरों ने गदा, मुकुट, त्रिशूल व नथिया सहित लाखों का माल ले उड़े। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चोरी की घटना मंदिर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। 

SV News

मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार स्थित पांती रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर व मानस वाटिका स्थित मंदिर मे शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने ऊपर छत की तरफ से अंदर घुसकर मंदिर के पुजारी महाराज के कमरे का बाहर से ताला बंद कर हनुमान जी का चांदी का गदा, चांदी का मुकुट, भगवान शिव का पीतल का त्रिशूल व मां दुर्गा की सोने की नथिया सहित लाखों का माल चोरों ने पार कर दिया।

SV News

सुबह जब मंदिर के पुजारी व इंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय को जानकारी हुई तो तुरंत पुलिस को सुचना दी। चोरी की जानकारी पर हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा पुलिस टीम के साथ पंहुच जांच पड़ताल मे जुट गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। वहीं चोरों ने ईं नित्यानंद उपाध्याय के आवास के पास स्थित उनके मानस वाटिका मंदिर व पास के पास के दुर्गा मंदिर को भी निशाना बनाया और हजारों का माल पार कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बेखौफ चोरों को तनिक भी पुलिस का भय नहीं रहा और क्षेत्र मे आस्था का केंद्र बीच बाजार स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर को निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad