प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हंडिया में पिछले दिनों आभूषण कारोबारी शीतला प्रसाद सोनी को जलाने का प्रयास हुआ था। ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले आरोपित फरार हैं। पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी है, जबकि नामजद केस दर्ज है। पुलिस इसे फिलहाल आत्महत्या का मामला बता रही है। जांच भी कर रही है।
गंगापार में हंडिया के बेल्हा सिंघामऊ गांव में आभूषण कारोबारी शीतला प्रसाद सोनी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। गंभीर रूप से झुलसे शीतला प्रसाद को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारोबारी के भाई संदीप ने सिंघामऊ निवासी रोशन जहां और उसके शौहर मो. मुस्लिम के खिलाफ जानलेवा हमला, लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना पांच दिन पहले हुई थी। बताया जाता है कि हंडिया थाना क्षेत्र के धोबहा इमामगंज निवासी शीतला प्रसाद आभूषण का कारोबार करते हैं। उनके भाई संदीप का आरोप है कि हमेशा की तरह 14 नवंबर को शीतला प्रसाद क्षेत्र में आभूषण बेचने और पुराना बकाया पैसा वसूलने के लिए बेल्हा सिंघामऊ गांव गए थे। रोशनजहां से भी 10 हजार रुपये लेने थे। इसी बीच पता चला कि महिला ने अपने शौहर के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इससे उनका भाई झुलस गया तो 15 हजार रुपये भी छीन लिया। संदीप का आरोप है कि रोशनजहां ने फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी है। उनके भाई पर पैसा हड़पने के लिए जानलेवा हमला किया गया है।
इंस्पेक्टर हंडिया धर्मेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि मामला आत्महत्या के प्रयास का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी वजह नहीं बता सके। िउधर, गांव में घटना को लेकर तरह की चर्चा भी है।