प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग की चार सदस्यीय टीम शनिवार को जार्जटाउन व कीडगंज थाने पहुंची। टीम ने दलित उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई की समीक्षा की। सीओ कर्नलगंज राजेश यादव से भी बातचीत की। इसके अलावा शिकायती पत्रों के निस्तारण के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
बताया जा रहा है कि आयोग की टीम ने जार्जटाउन के दो व कीडगंज में दर्ज एक मुकदमे की प्रगति के बारे में पूछताछ की। टीम डायरेक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची थी। उनके साथ ही उप्र एससी-एसटी आयोग के सदस्य भी थे। सीओ कर्नलगंज ने बताया कि टीम ने कुछ पीड़ितों से फोन पर बात भी की। साथ ही मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।