प्रयागराज (राजेश सिंह)। औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा गांव स्थित कब्रिस्तान के अंदर शनिवार सुबह एक क्रब खुदी मिली। खबर फैली तो कुछ ही देर में ग्रामीणों की वहां भीड़ जुट गई। कब्र के पास फूल, सिगरेट, शराब, इत्र व मिठाई मिली है। लोग तंत्र मंत्र की आशंका जता रहे है। वहीं कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कब्र खोदकर लाश गायब कर दी गई है।
सड़वा निवासी मो. गुलाब (65) की बीते 16 नवंबर को मौत हो गई थी। परिजनों ने उनका शव गांव स्थित कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया था। उनका बेटा खुशनूर अहमद प्रतिदिन की तरह फातिहा पढ़ने शनिवार की सुबह पहुंचा तो देखा क्रब खुदी है और पास में मिठाई, इत्र, शराब की बोतल, फूल व सिगरेट का पैकेट पड़ा हुआ है। उसने तत्काल अपने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर गांव से बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान पर पहुंच गए। जानकारी पर औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी संजीव चौबे व सड़वा चौकी प्रभारी भी वहां पहुंचे। लोग वहां तंत्र मंत्र करने व लाश गायब होने की आशंका जता रहे थे। उनकी आशंका दूर करने के लिए पुलिस ने बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद ही क्रब खोदी जा सकती है। परिवार के लोग शिकायती पत्र लेकर एसडीएम के यहां पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि रविवार को एसडीएम ने आने की बात कही है। उनकी मौजूदगी में कब्र खोदी जाएगी। एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि कब्र खोदे जाने की सूचना है। लाश गायब होने की कोई बात सामने नहीं आई है। परिजनों ने एसडीएम को मामले में शिकायत पत्र दिया है। उनके आदेश के बाद कब्र खोदी जाएगी।