मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
टौंस परिक्रमा यात्रा के आठवें दिन यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि जो गलतियां हमसे गंगा यमुना के साथ हो गई थी वो गलतियां टौंस के साथ न होने पाए।टौंस नदी का जल आज भी पीने और आचमन के योग्य हैं लेकिन दुर्भाग्य से आधुनिक सभ्यता और जीवन शैली के नकारात्मक प्रभाव टौंस के तट पर दिखाई देने लगा है।उक्त बातें श्री शुक्ल ने अपने सह यात्री साथियों के साथ देउरा ग्राम पंचायत टौंस तट पर स्थित पटलेमहादेव मंदिर परिसर के आस पास तथा घर पर सफाई करने के बाद कही है।उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कचरे बस्तियों से होते हुए टौंस के तट तक पहुंचने लगे हैं। हमें इन कचरे से गांव की गलियों और टौंस के तट को बचाना होगा।
यह सफाई अभियान आज सुबह तड़के यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व की गई। सफाई के पश्चात श्री शुक्ल ने अपने सह यात्री सहित तमशा के पवित्र जल में स्नान किया और सूर्य देव एवम पाटलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना किया।उन्होंने बताया कि पाटलेश्वर महादेव पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा को गांव के सैकड़ो लोगो ने अपने गांव के सीमा तक विदा किया। कंचनवा , कोल्हुआ, सोडीया, बेनीपुर , कुलमई होते हुए पूरा मछरू पहुंचे ने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय अपने समर्थको संग यात्रा की अगवानी कर रात्रि विश्राम स्थल सुलमई गांव तक पहुंचाया। जहां विवेक मिश्र अपने समर्थको संग यात्रा को आरती स्थल तक पहुंचाया।इस दौरान प्रमुख रूप से राकेश पांडेय, सर्वेश पांडेय, हृदेश मिश्रा, मुकेश पाण्डेय, वीरेंद्र शुक्ल, गोविंद सिंह, ज्ञान प्रकाश तिवारी प्रधान बेनीपुर, मृदुल पांडेय क्षेत्र पंचायत सदस्य बेनीपुर, कुलदीप पांडेय, धनजय पांडेय, शिव शंकर ओझा, सत्येंद्र सिंह, सुखेंद्र सिंह, शिव बरन सिंह, संजय पाल, दुर्गा पांडेय सहित कई लोग शामिल रहे।