मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सिरसा कस्बे में स्थित राम प्रताप इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय हीरक जयन्ती समारोह के पहले दिन बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। एक से बढ़ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के
न्यायाधीश सूर्य प्रकाश केसरवानी ने कहा कि शिक्षा से देश की प्रगति संभव है, बच्चे देश के भविष्य होते हैं, इन्हें शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिए जाने चाहिए।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव कुमार वैश्य ने कहा कि स्कूल के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन रखा है, जो शिक्षक व शिक्षिकाओं के अथक प्रयास से काफी सराहनीय रहा। प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य डॉ. शिव प्रकाश पाठक ने कालेज के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कालेज गति देने की बात कही।