ऐसे चेक करें स्कूल वाहन का फिटनेस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सैदाबाद के पास हाईवे पर जौनपुर की स्कूल बस पलटने के बाद वाहनों के फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग की टीम ने स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाले और अन्य छोटे वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इससे की स्कूलों की मनमानी सामने आ जाएगी। नियम और कानून को ताक पर रखकर नौनिहालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूल संचालकों पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है।
प्रयागराज में परिवहन विभाग की टीम ने अनफिट वाहनों की खोजबीन शुरू कर दी है। सबसे पहले स्कूलों को ओर से बच्चों को लाने के लिए लगाए गए वाहनों की पड़ताल की जा रही है। अभिभावक भी परिवहन विभाग के एप के माध्यम से स्कूल बस की स्थित को चेक कर सकते हैं कि बस फिट है या अनफिट है।
सैदाबाद में जौनपुरकी स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। इनमे कई की हालत नाजुक बनी हुई है। इन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज में भर्ती किया गया है। शनिवार देर शाम अस्पताल पहुंचे परिजन अपने बच्चों को इस अवस्था देख चीख पुकार करने लगे। इससे माहौल गमगीन हो गया। कई बच्चों को काफी गंभीर चोट आई है। हालांकि जिलाधिकारी ने समुचित इलाज का प्रबंध करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है।
कैसे चेक करें वाहनों की कंडीशन
परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर वाहन की वैधता और फिटनेस आदि चेक कर सकते हैं।