गल्ला मंडी में भी लगी आग, किसानों-व्यापारियों के धान व गेहूं जलकर राख
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बारा के एक चाय नाश्ते की दुकान में रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। यह हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ। आग की भयावहता को देखकर दुकान के अगल-बगल रहने वाले लोग भी डर गए। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारी गल्ला मंडी का है। मंडी के मेन गेट के बगल चाय नाश्ते की दुकान है, जिसके संचालक सत्यम वर्मा पुत्र धर्मराज वर्मा हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में आग पहले बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसके कारण दुकान में रखा गैस सिलेंडर आग लगने के कारण ब्लास्ट हुआ।
मौके पर मौजूद सतीश कुशवाहा ने बताया कि चाय नाश्ते की दुकान में रखे दो एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं, जिसके कारण आग इतनी भयानक हुई। गनीमत रही कि संचालक खुद समय से मंडी से बाहर निकल आए।
किसानों व व्यापारियों को हुआ नुकसान
गल्ला मंडी में रखे किसान व व्यापारियों के कई बोरे धान व गेहूं भी आग लगने के कारण जलकर राख हो गए हैं। जिसमें किसानों व व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद जारी पुलिस चौकी के प्रभारी शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वहां मौजूद लोगों से जानकारी मिली कि मंडी के अंदर ही बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।