मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा मे 12 दिसंबर को छह साल की मासूम से ट्यूशन टीचर ने अश्लील हरकत की थी। बच्ची ने घरवालों को आपबीती सुनाई तो वह स्तब्ध रह गए। पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था और कोतवाल मेजा ने पुलिस टीम गठित कर उसकी तलाश में जुटे थे। वहीं शनिवार को कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ चौकी परिक्षेत्र के गड़ार नाला की पुलिया के पास से वांछित आरोपी सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया।