मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे नकबजनी के वांछित आरोपी को देशी बम के साथ गिरफ्तार किया।
बता दें कि शनिवार को चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने पुलिस सिपाहियों के साथ भ्रमण के दौरान नकबजनी के वांछित आरोपी लवकुश निषाद पुत्र रामसागर निषाद निवासी जोड़ौरी तारा भटौती थाना मेजा को सिंहपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि उक्त वांछित आरोपी के खिलाफ नकबजनी सहित कई मुकदमे दर्ज हैं और वह एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे शनिवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चार देशी बम बरामद किया गया और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।