बालू लादने के विरोध पर ट्रक चालक ने लोहे की रॉड से सिर पर मारा
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र में टोंस नदी से बालू लादने को लेकर सोमवार दोपहर विवाद हो गया। जिसमें ट्रक चालकों ने मिलकर एक बालू सप्लायर को मार करके अधमरा कर दिया। ट्रक चालकों ने मार करके सड़क पर लहूलुहान अवस्था में फेंक कर भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां से उसे शहर के लिए रेफर कर दिया गया। जिससे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना का मुख्यारोपी ट्रक चालक को पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र में टोंस नदी से बालू निकासी और सप्लाई का कार्य काफी दिनों से हो रहा है। करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव निवासी ध्रुव सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह भी बालू सप्लाई का काम करता हैं। वह खीरी थाना क्षेत्र के पिपरांव घाट बालू लोड करके बाहर सप्लाई करता हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को दोपहर में पिपरहटा घाट पर बालू लादने को लेकर ध्रुव सिंह के ट्रक चालक छोटे लाल से दूसरे ट्रक चालकों का विवाद हो गया। छोटे लाल ने फोन करके ध्रुव सिंह को सूचना दी। सूचना पर ध्रुव सिंह मोटरसाइकिल से टोंस नदी के पिपरहटा घाट पर पहुंचा। वहां उनका भी ट्रक चालकों से विवाद हो गया।
मौके पर मौजूद एक ट्रक चालक ने टायर लीवर निकालकर ध्रुव सिंह के सिर पर कई बार कर दिया। जिससे ध्रुव सिंह का सिर फट गया। वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके बाद मुख्यारोपी मौके से भाग निकला।
सूचना पर खीरी पुलिस और मेजा के कोहड़ार चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से तीन ट्रक और उनके चालकों को हिरासत में ले लिया। मुख्यारोपी फरार हो गया, लेकिन उसके ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
चौकी इंचार्ज कोहड़ार अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्यारोपी की तलाश की जा रही है। वह मारपीट की घटना को संदिग्ध बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एक्सीडेंट हुआ हो।
वहीं युवक को प्रयागराज के मेडिकल से उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। पीजीआई ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तीन ट्रक और उनके चालकों को हिरासत में ले लिया गया। मुख्य आरोपी तो भाग गया, लेकिन उसके ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चौकी इंचार्ज कोहड़ार अखिलेश सिंह का कहना है कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।