मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने जन सरोकार की भावना पिरोए गरीब असहाय जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। सोमवार को भाजपा नेता ने क्षेत्र के विसहिजन कला, जगेपुर, कोटहा, लोटाढ़ में जनसेवा की भाव से सैकड़ों लोगों को कंबल देकर कड़ाके की ठंड से बचाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे क्षेत्र में अनवरत चलता रहेगा। आगे कहा कि गरीबों के सहयोग का जो संकल्प लिया था उसी कड़ी का हिस्सा है।
बता दें कि भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ला राजू भैया ने कोरोना महामारी के दौरान जनसेवा का संकल्प लिया था महामारी में आर्थिक तंगी से गरीबों के घरों में चूल्हे बुझ गए थे तब राजू भैया ने लोगों के घरों में राशन पहुंचाकर मरहम लगाने का काम किया था। उसी कड़ी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड में गरीब असहायो के लिए हाथ बढ़ाया है और सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से बचाने का कार्य किया है। इस दौरान पंडित शिवानंद शुक्ला, जय शंकर पांडे नंद वर्मा रूप नारायण मिश्रा, अभिषेक पांडे ,गेंदा आदिवासी रमेश सहित आदि लोग मौजूद रहे।