मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा में मंगलवार को बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें नौ लोगों पर बिजली एफआईआर दर्ज किया गया। इस दौरान 2 बिजली चोरी करने वाले व 7 बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
बता दें कि मेजारोड पावर हाउस के अंतर्गत औंता फीडर के जेई लवकुश बिंद ने मंगलवार को क्षेत्र मे बिजली चेकिंग अभियान मे औंता, मोनाई, सोनाई, अमिलिया, तुलापुर, चोरबना, सोनार का तारा गांव मे बिजली चोरी करने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया और उक्त गांव मे ही सात बकाएदारों पर एफआईआर दर्ज कराया। इस दौरान बिजली विभाग के राजेश कुमार, रज्जब अली, जयप्रकाश, गरुण कुमार, अमित पाण्डेय, सूबालाल कुशवाहा मौजूद रहे।