प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के विरुद्ध एमपी एमएलए की विशेष न्यायालय में चल रहे विचाराधीन आय से अधिक संपत्ति के मुकदमे में आज फैसला सुनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के विरुद्ध एमपी एमएलए की विशेष न्यायालय में चल रहे विचाराधीन आय से अधिक संपत्ति के मुकदमे में मंगलवार को फैसला सुनाया जाएगा। विशेष कोर्ट के न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल के विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता और आरोपित पूर्व मंत्री राकेश धर के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के बाद फैसला के लिए ३१ जनवरी की तिथि नियत किया था। पूर्व मंत्री के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत आरोप तय किया गया है , सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज परिक्षेत्र के निरीक्षक राम सुभग राम ने १८ जून २०१३ मुट्ठीगंज थाने में पूर्व मंत्री के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।