प्रयागराज (राजेश सिंह)। बालू लादने को लेकर हुए विवाद में बालू कारोबारी ध्रुव सिंह की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि प्रयागराज के खीरी क्षेत्र में टोंस नदी से बालू लादने को लेकर सोमवार दोपहर विवाद हो गया था। जिसमें ट्रक चालकों ने मिलकर एक बालू सप्लायर को मार करके अधमरा कर दिया। ट्रक चालकों ने मार करके सड़क पर लहूलुहान अवस्था में फेंक कर भाग गया और घायल सड़क पर तड़पता रहा। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां से शहर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र में टोंस नदी से बालू निकासी और सप्लाई का कार्य काफी दिनों से हो रहा है। मामले में करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव निवासी ध्रुव सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह को ट्रक ड्राइवरों ने मौत के घाट उतार दिया। वहीं मंगलवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने कोहड़ार-करछना मार्ग पर धरवारा मे चक्काजाम कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।