मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राजेश गौड़)
नए साल के जश्न के बाद श्रद्धालु ईश्वर की शरण पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रविवार सुबह क्षेत्र के प्रमुख मंदिर बबा महाराज, पहड़ी महादेव, औंता महावीर,बाबा बोलन धाम आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। दूर दराज से मंदिर में पहुंच श्रद्धांलु मत्था टेककर आशीर्वाद लेकर नये वर्ष का आगाज किया।रविवार सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। जिसमें सर्वाधिक भीड़ महिलाओं की रही।
इस बार नया साल इसलिए खास है क्योकि कोरोना महामारी के दो साल बाद लोगों को खुलकर खुशियां मनाने का मौका मिला है।
नए वर्ष के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए लोगों ने अपनी अपनी सुविधानुसार कई चीजें रखी थी कोई नए साल मैं मंदिरों में मत्था टेक कर यादगार बनाने में जुटा है तो कोई पार्को पहुंचकर मस्ती कर नए साल का जश्न मनाने में डूबा है।वहीं स्कूली छात्रों और युवाओं ने क्रिकेट मैच खेलकर नया साल मनाया।