"प्रसिद्ध भोजपुरी गायक राजेश परदेसी व उनकी टीम ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में शूटिंग किया"
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक राजेश परदेसी के द्वारा एक एलबम की शूटिंग मेजा के विभिन्न प्राचीन मंदिरों पर किया गया। उन्होंने सबसे पहले पांती गांव स्थित श्री सिद्ध पीठ मानस मंदिर में शूटिंग किया इस दौरान शूटिंग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। भोजपुरी गायक राजेश परदेसी के गाने की शूटिंग का उद्देश्य रहा कि क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों को चिन्हित कर उन पर भक्ति गीत बनाया जाए जिससे कि उसे दृष्टि पटल पर लाया जा सके यह एक सुनहरा मौका है और लोग क्षेत्रीय मंदिरों के बारे में बखूबी जान सकेंगे। इसी उद्देश्य के नजरिए से उन्होंने रविवार को क्षेत्र के मानस मंदिर, शीतला धाम रामनगर, औंता महावीर, पहड़ी महादेव, सहित आदि मंदिरों में शूटिंग किया । मेजारोड मानस मंदिर में हुई गाने की शूटिंग के बोल "इंजीनियर नित्यानंद के सेवा जहां स्वीकार बांटे वहां हनुमानजी के महिमा अपार बाटे" गाने की शूटिंग हुई। शूटिंग के दौरान इंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय, सिद्धांत तिवारी, पप्पू उपाध्याय, मोनू उपाध्याय सहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।