मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया। योगेश शुक्ल ने कहा कि प्रतिष्ठित, राजनेता, विद्वान अधिवक्ता, और कविहृदय केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन से भाजपा परिवार, प्रयागवासियों और मुझ जैसे पार्टी के हज़ारो कार्यकर्ताओं की अपूरणीय क्षति हुई है।
योगेश शुक्ल ने कहा की उनकी विद्द्वता, संवेदनशीलता तथा स्नेहिल व्यवहार के कारण सभी लोग उन्हें आदर एवं प्यार से पंडित जी कहकर संबोधित करते रहें। पंडित जी के निधन से प्रयाग के एक राजनैतिक युग का अंत हो गया। योगेश शुक्ल के प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया कि तड़के सुबह जैसे ही पंडित जी के निधन सूचना मिली योगेश शुक्ल वहाँ पहुँच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पंडित जी के अंत्येष्ठीय के समय तक वहाँ मौज़ूद रहें।