Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चलती ट्रेन में हेड कांस्टेबल ने छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत

SV News

वर्दी देख यात्रियों ने फेरा मुंह, लोगों मे तरह-तरह की चर्चाएं

प्रयागराज (राजेश सिंह)। त्रिवेणी एक्सप्रेस में हेड कांस्टेबल ने नशे की हालत में बीए की छात्रा से छेड़खानी की तो कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने वर्दी देख कर मुंह फेर लिया। बहादुर बिटिया ने अकेले ही डटकर उसका विरोध किया। उसने न केवल आरोपी को ट्रेन से कूद कर भागने पर मजबूर कर दिया बल्कि रिपोर्ट दर्ज करा कर उसे हवालात तक पहुंचाया। यह उन बेटियों के लिए सीख है जो चुपचाप सब कुछ सहन कर जाती हैं। उन्हें भी ऐसे लोगों के खिलाफ डटकर लड़ना होगा, तभी ऐसे मनचलों पर नकेल कसेगी।
पीलीभीत की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह प्रयागराज से बीए की पढ़ाई कर रही है। इसी सिलसिले में प्रयागराज गई थी। त्रिवेणी एक्सप्रेस के कोच एस सेवन की बर्थ संख्या 71 में सवार होकर गुरुवार रात बरेली  के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन शुक्रवार दोपहर 2:11 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंची तो ज्यादातर यात्री उतर गए। कोच कुछ खाली हो गया, तभी पुलिस की वर्दी में एक अंकल चढ़े। वह नशे में थे। पास में आकर बैठे और फिजिकली टच करने लगे। मना किया तो बोला अरे इतना सब कुछ चलता है।
हेड कांस्टेबल ने बार-बार टच किया तो छात्रा ने धक्का देकर खुद को बचाया। दूसरे कोच में चली गई, वहां मदद नहीं मिली तो छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। इस पर आरोपी बरेली सिटी स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन से कूद कर भाग गया। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में उससे छेड़खानी की है। सीओ जीआरपी मुरादाबाद देवी दयाल ने बताया कि बरेली पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब आरोपी से बचने के लिए दूसरे कोच में पहुंची तो उसका सामान एस-7 में ही रह गया था। दूसरे कोच में मौजूद महिलाओं से मदद मांगी, लेकिन वर्दी देखकर कोई आगे नहीं आया। इधर आरोपी गेट पर खड़ा होकर उसे ही घूर रहा था। सिटी स्टेशन से पहले ट्रेन धीमी हुई तो आरोपी उसका स्कूल बैग और ट्रॉली बैग लेकर कूद गया है। पीड़ित छात्रा ने कहा कि आरोपी को कड़ी सजा मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad