मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकासखण्ड उरुवा के जगेपुर गांव मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बता दें कि उरुवा के जगेपुर गांव स्थित शिवराम पाण्डेय इंटर कालेज मे गुरुवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज के प्रबंधक प्रभाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थी ने प्रतिभाग किया। कालेज के सभी की शिक्षकों की उपस्थिति मे कबड्डी का खेल खेला गया। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य सभी विद्यार्थी मे एकता और उत्साह लाना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य विपिन त्रिपाठी, शिक्षक श्रवण त्रिपाठी, आस्था त्रिपाठी सहित कालेज के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।