मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ऊर्जा निगम मेजा में 09 जनवरी 2023 को बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला (शीतकालीन सत्र) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। केदार रंजन पांडु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मेजा ऊर्जा निगम) बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यशाला में आसपास के गांवों के प्राथमिक विद्यालयों की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। सप्ताह भर चलने वाली यह कार्यशाला में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न शैक्षणिक सत्रों के साथ-साथ पाठ्येत्तर गतिविधियों जैसे नृत्य, संगीत, रंगमंच, योग, आत्मरक्षा आदि का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में, मेजा ऊर्जा निगम द्वारा 24 मई 2022 से 20 जून, 2022 तक आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान (ग्रीष्मकालीन सत्र) में भाग लेने वाली बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए। प्रतिभागी सुहानी सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में, हमने अपने शैक्षणिक सत्रों जैसे कि गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, कंप्यूटर के संबंध में बहुत कुछ सीखा। अतिरिक्त पाठ्यचर्या सत्र जैसे नृत्य, संगीत और रंगमंच आदि से भी बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं शीतकालीन सत्र के लिए बहुत उत्साहित हूं एवं सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रही हूं।"
केदार रंजन पांडु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मेजा ऊर्जा निगम) एवं डॉ. चिन्मयी दास, अध्यक्षा (अपराजिता महिला समाज) ने सभी छात्राओं को प्रेरित किया और उन्हें शीतकालीन कार्यशाला के लिए शुभकामनाएं दीं।
गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (सी एंड एम), संजय शुक्ला, महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), डॉ. संदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरोग्यम अस्पताल), अपराजिता महिला समाज की उपाध्यक्षा रुचि कुमार, सुजाता साबत, वंदना शुक्ला, महासचिव बबीता सिंह, एचआर-आर एंड आर के अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।