मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। गंगा नदी को स्वच्छ करने के लिए दावा किया गया कि गंगा मां का जल साफ हो गया है लेकिन प्रयागराज जनपद के मेजा विधानसभा में सिरसा फेरी घाट पर जहां पर आस्था की डुबकी लगाई जाती है वही नाले का गंदा पानी गिर रहा लोग उसी पानी में आस्था की डुबकी लगाते हैं लेकिन जंगामा को स्वच्छ करने का दावा जिम्मेदारों के सरकारी पन्नों में सिमट कर रह गया है।
उन वादों का क्या जो किनारों से बढ़कर गंगा मां के आंचल में मिलते हैं नाले का दूषित पानी गंगा मां के आंचल में गिरता है मोक्षदायिनी का जल स्नान व आचमन करने के लिए उपयुक्त नहीं है। इसका मुख्य कारण कुछ और नहीं बल्कि नगर पंचायत सिरसा के नालो का पानी है जहां सुबह से लेकर शाम तक लोग उसी नाले के दूषित पानी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए मजबूर है लाख शिकायतों के बावजूद भी स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा को पलीता लगाते हुए देखा जा सकता है।