मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। शुक्रवार 20 जनवरी को मेजा के एक गांव की पीड़िता रीशु (काल्पनिक नाम) को लेहड़ी गांव का निहाल व उसके साथी नाम पता अज्ञात द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म कर मारपीट कर रेलवे लाइन पर लेहड़ी के पास फेंक दिया गया था। जिस मामले मे थाना मेजा मे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं रविवार को कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त निहाल पुत्र ताज मोहम्मद निवासी लेहड़ी थाना मेजा को थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अज्ञात आरोपी अभी फरार है। कोतवाल ने बताया कि नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी और फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है।