अवैध शराब के साथ एक को पुलिस ने पकड़ा
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भीषण ठंड में शराब के शौकीन स्व निर्मित शराब का सेवन कर रहे हैं। शराब की खपत स्थानीय स्तर पर देख अवैध शराब बनाने वाले धड़ल्ले से शराब बना रहे है। पुलिस इन अवैध शराब बनाने वालों के पीछे पड़ गई है। पखवारे भर के भीतर अकेल चौकी प्रभारी मेजारोड राम भवन बर्मा ने मैदनिया, अमोरा, लखनपुर, बलुहा से सैकड़ों लीटर शराब के साथ आधे दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रखी है। कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि सुबह बलुहा गांव से बीस लीटर शराब के साथ सुरेन्द्र प्रताप को पकड़ लिया। कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।