Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन होगी गरीब कन्या की शादी

SV News

मंदिर निर्माण समिति गुनई गहरपुर ने उठाया बीड़ा

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आखिरी दिन एक गरीब कन्या की शादी करने का समाजसेवियों ने बीड़ा उठाया है। मंदिर निर्माण समिति के अगुआ शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि गांव समाज के सहयोग से कथा के आखिरी दिन करीब कन्या की शादी होगी। 
बता दें कि मेजा के गुनई गहरपुर गांव में प्राचीन हनुमान जी की पुरानी मूर्ति थी जिसकी नींव बहुत पहले रखी गई थी और निर्माण नही हो सका था। गांव के ही समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने उक्त हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का वीणा उठाया और क्षेत्रीय समाजसेवियों के सहयोग से मंदिर को अंतिम रूप दिया गया। उसके बाद हनुमान मंदिर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। 24 जनवरी से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आखिरी दिन 1 फरवरी को हनुमान मंदिर मे गरीब कन्या सरिता पुत्री शैलेन्द्र प्रसाद निवासी मझिगंवा, कोरांव की शादी कराई जाएगी। वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मंदिर निर्माण समिति प्राचीन हनुमत धाम गुनई गहरपुर में 1 फरवरी सन 2023 को एक गरीब कन्या की शादी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें अपने क्षेत्र के जो भी सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक व्यक्ति इस महायज्ञ में अपना योगदान करना चाहते हैं। वह अपना सहयोग एवं आशीर्वाद देकर इस महान यज्ञ में पुण्य का भागी बन सकते हैं। उक्त कन्या की शादी के लिए आनंद कुमार पुत्र भोला नाथ की बारात का आगमन ग्राम लोटाढ, गौरी का पूरा से चलकर सायं सात बजे प्राचीन हनुमत धाम मंदिर गुनई गहरपुर आएगी। जिसमे पंडित संतलाल दुबे, विंध्यवासिनी पांडे, अश्वनी कुमार पांडे, विद्या शंकर पांडे, सूरज द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी होगी। समाजसेवी ने क्षेत्रवासियों को इस मांगलिक बेला पर गरिमामई उपस्थिति एवं शुभाशीष हेतु अपील की है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion