प्रयागराज (राजेश सिंह)। औद्योगिक थाना के मुंगारी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय संदीप चौधरी शनिवार को बाइक से कहीं जा रहा था। गांव के बाहर पहुंचते ही बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। आनन-फानन उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष संजीव चौबे का कहना है कि परिवार वालों से पूछताछ चल रही है। घायल संदीप की पीठ में गोली लगी है।
मुंगारी गांव में शनिवार की सुबह लोग मकर संक्रांति के त्योहार मनाने में लगे थे। उसी दौरान गोली चलने की आवाज ने गांव में सनसनी फैला दी। लोग जब मौके पर पहुंचे तो उसी गांव का एक युवक गोली लगने से जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। आनन-फानन उसे अस्पताल ले गए।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद चौधरी का पुत्र संदीप चौधरी 25 वर्षीय शनिवार की सुबह करीब 8:30 बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर सड़क पर पहुंचा पहले से घात लगाए खड़े बाइक सवार युवकों ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली उसके पीठ पर लगी, जिससे वह बाइक से नीचे गिरकर तड़पने लगा।
गोली की आवाज सुनकर गांव वाले जब दौड़े तो हमलावर वहां से भाग गए। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में उसे एसआरएन रेफर कर दिया गया। उसे गोली क्यों मारी गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इंस्पेक्टर संजीव चौबे का कहना है कि परिवार वालों से पूछताछ चल रही है। घायल संदीप की पीठ में गोली लगी है। वह खतरे से बाहर है। उसका एसआरएन में इलाज चल रहा है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।