प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेले में ड्यूटी पर जा रहे हैं स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के साथ एसडीएम के अर्दली और अन्य कर्मचारियों के द्वारा मारपीट के बाद त्रिवेणी अस्पताल संगम के कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया। इससे मरीजों को काफी दिक्कत हुई और कई मरीजों को इलाज के लिए शहर के अस्पताल में आना पड़ा।
बताया जा रहा है की त्रिवेणी अस्पताल के फार्मेसिस्ट धर्मेंद्र सिंह अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे कि एसडीएम के अर्दली ने उन्हें रोक लिया। पास दिखाने पर उन्हें मेले के अंदर नहीं जाने दिया और मारपीट शुरू कर दी। इससे एंबुलेंस के चालक का दांत टूट गया। इससे आक्रोशित कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और काम ठप कर दिया।