प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के करेली इलाके में रहने वाली एक युवती से छेड़खानी करने पर विरोध किया तो दबंगों ने उसके भाई की पिटाई कर दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने जलालपुर गांव निवासी राहुल भारतीया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना छह दिन पहले की है।
युवती का आरोप है कि वह रात करीब 11 बजे शौच के लिए घर के बाहर निकली थी। इसी दौरान राहुल भारतीया ने उसे पकड़ लिया और फिर उसे कमरे में उठा ले गया। चीख-पुकार सुन बगल के कमरे में सो रहा भाई उठा और उसने विरोध किया तो राहुल ने उसके साथ मारपीट की। धमकी देते हुए भाग निकला। हालांकि भागते वक्त उसका मोबाइल और चप्पल छूट गया। कुछ ही देर में परिवार के अन्य सदस्य आ गए और फिर राहुल की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन वह नहीं मिला। घटना के पांच दिन बाद युवती ने करेली थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई। इंस्पेक्टर करेली रामाश्रय यादव का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपित पहले से परिचित है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।