प्रयागराज (राजेश सिंह)। मऊआइमा थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में पांच दिनों से लापता एक किशोर का का शव तालाब में उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव निवासी मोहम्मद अफसर उर्फ जैद (15) पिछले 25 जनवरी को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार को गांव के ही तालाब में उसका शव उतराया मिला तो सनसनी फैल गई। सूचना पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। आरोप है कि कत्ल करने के बाद शव को तालाब में फेंका गया है।