Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: आलू व्यापारी की हत्याकांड में चश्मदीद ड्राइवर ने बताई कत्ल की कहानी

SV News

तड़पता रहा कारोबारी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आलू कारोबारी श्यामजी केसरवानी की हत्या से पूरा परिवार गम और गुस्से में डूबा रहा। दारागंज थाने पर मौजूद भाई रामजी समेत अन्य ने आरोप लगाया कि गोली लगने के बाद उनका भाई काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची। पीड़ित परिवार ने दारागंज पुलिस पर हीलाहवाली करने का भी आरोप लगाया है। वहीं, हत्याकांड के चश्मदीद ड्राइवर राजकुमार ने मीडिया को कत्ल की कहानी बताई।
कारोबारी के पड़ोस में रहने वाले ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे वह श्यामजी के साथ मुंडेरा मंडी पहुंचा था। इसके बाद 90 बोरा आलू पिकअप में लादकर दारागंज आया। ठंंड होने के कारण कारोबारी जल्दी आलू को दुकान में रखवाना चाहते थे, इसके लिए मोहल्ले में पवन नामक युवक को बुलाने गए। 
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर दुकान की तरफ चला गया तो कारोबारी पिकअप में बैठ गए। इसी बीच एक शख्स आया और गोली मारकर चला गया। कुछ देर बाद मजदूर ने देखा तो श्यामजी खून से लथपथ थे। तब वह जोर-जोर से खून-खून चिल्लाया। यह सुन वह भी पहुंचा और फिर दौड़कर थाने गया। वहां दो सिपाही मिले, लेकिन कोई घटनास्थल पर नहीं आया। तब तक रामजी भी आ गए और पिकअप में ही घायल कारोबारी को अस्पताल ले गए, जहां पुलिस आ गई।
कारोबारी की हत्या में भले ही घरवालों ने नामजद मुकदमा कराया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि वारदात में एक और शख्स भी शामिल था। कंबल ओढ़कर पिकअप तक जाने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, लेकिन चेहरा साफ नहीं है। उसकी तलाश के साथ ही पुलिस आरोपित और मृतक के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) भी निकलवा रही है। कहा जा रहा है कि दूसरे शख्स की गिरफ्तारी पर घटना का राज खुल सकता है।
कारोबारी की हत्या की खबर सुन परिवार दंग रह गया। उन्हें समझ में नहीं आया रहा था कि यह सब कैसे हो गया। भाई रामजी, शिवबाबू, गोपाल और तमाम करीबी थाने पर पहुंच गए। घटना से वह बेहद परेशान थे और पुलिस के रवैये से गुस्सा थे। शाम को शव गांव ले जाया गया तो पत्नी व बच्चे बिलख पड़े। पड़ोस की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाती रहीं।
भाई रामजी केसरवानी का आरोप है बादल केसरवानी उनके भाई का बकाया पैसा नहीं देना चाहता था, इसीलिए उसने गोली मारकर हत्या की है। ड्राइवर ने हत्या होते हुए देखा है।
बीच सड़क हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई। सीपी रमित शर्मा, डीसीपी नगर संतोष कुमार मीना, एसीपी आस्था जायसवाल समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डाग स्क्वायड के साथ फोरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए। 
डीसीपी नगर संतोष कुमार मीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को पकड़ लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि गोली मारने वाला कंबल ओढ़कर गया था। फुटेज के जरिए उसकी तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad