दो लखीमपुर मे मिली
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज स्थित छोटा बघाड़ा में रहने वाले एक परिवार की लापता चार बेटियों में से दो मिल गई हैं। कर्नलगंज पुलिस ने लखीमपुर से दो बहनों को बरामद कर लिया, जबकि दो की तलाश चल रही है। बड़ी बेटी ने लखीमपुर के एक युवक से शादी भी कर ली है।
बता दें कि जिस लड़की ने दूसरे युवक से विवाह किया है, उसकी सगाई पहले ही हो चुकी थी। एसीपी राजेश यादव का कहना है कि चारों बहनें एक साथ लखीमपुर के गोला गोकर्ण मोहल्ले में पहुंची थीं। वहां बड़ी बहन ने एक युवक से शादी की और उससे छोटी वाली की भी वहीं के एक युवक से दोस्ती है।
लखीमपुर पहुंचने के साथ ही सभी ने गुरुनानक डिग्री कॉलेज के सामने किराए का कमरा ले लिया था। इसके बाद दो बहनें अपने-अपने दोस्त के साथ कहीं घूमने भी गईं। बड़ी बहन की शादी होने के बाद उनसे छोटी दो बहनें लखीमपुर से ट्रेन पकड़कर गाजियाबाद की तरफ चली गईं। उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही उनका भी पता लगा लिया जाएगा।
मूलरूप से कौड़िहार निवासी एक परिवार छोटा बघाड़ा में रहता है। परिवार का मुखिया गांव में रहता है, जबकि उसकी पत्नी छोटा बघाड़ा में रहकर सब्जी बेचती है। छोटा बघाड़ा में 12 से 18 साल की चारों बहनें अपनी मां के साथ रहती हैं जो कि पांच दिन पहले घर से निकल गई थीं और कुछ पता नहीं चलने पर मां ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।