मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे आश्रय सेवा संस्थान के द्वारा जरुरतमंदों को ठंड से बचाने को लेकर कंबल वितरित किया गया।
बता दें कि सोमवार को आश्रय सेवा संस्थान के संस्थापक अधिवक्ता जयनारायण ने मेजाखास मे संस्थान के माध्यम से जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए। कंबल वितरण के दौरान जयनारायण ने कहा कि कड़ाके की ठंड मे आसपास के गरीब लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास किया। आसपास के सैकड़ों जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। वहीं संस्थापक ने इस कड़ाके की ठंड मे क्षेत्रीय समाजसेवियों से अपने अपने क्षेत्र मे आसपास गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों को ठंड से बचाने का प्रयास करने की अपील भी की। इस मौके पर समाजसेवी विनय कुमार, विजय नारायण, पार्वती कुशवाहा, अमर प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।