मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/विमल पाण्डेय)। डोहरिया ग्राम सभा स्थित मां दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुर्गा माता और हनुमान प्रतिमा की चांदी की आंख सहित ढ़ाई लाख रुपए के आभूषण सहित अन्य सामान उठा ले गये।
मंदिर के पुजारी पंडित कृष्ण कुमार सिंह के अनुसार माता जी का नथिया, झुमका, हार, मुकुट व अन्य सामान बाजा म्यूजिक सिस्टम तथा साथ में मंदिर का दानपात्र जिसमें 3 महीने से एकत्रित पैसा रखा हुआ था। जो 50 हजार से एक लाख के बीच में बताया जा रहा है।
समाजसेवी वह भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने बताया कि आसपास के इलाके के लोग मंदिर में दर्शन करने आते रहते हैं। मंदिर के व्यवस्थापक ने लाखों रुपए खर्च कर जेवरात बनवाते थे, जो चोरी हो गई है। मंदिर में हुई घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चोरी के संबंध में इलाकाई पुलिस को सूचना दे दी है।