आग लगने से 30 लाख का नुक़सान
बाराबंकी (राजेश सिंह)। सुल्तानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को आगोश में ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक आग बुझातीं ट्रक जल गया। करीब 30 लाख रुपए के नुकसान की संभावना जताई गई है।
सुल्तानपुर के कूरेभार से यूकेलिप्टस की लकड़ी लादकर ट्रक बरेली जा रहा था। ट्रक के चालक ताहिर के अनुसार, लोनीकटरा थाना क्षेत्र में दहिला गांव के पास ट्रक के पिछले टायर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक रोका और कुछ कर पाता तब तक आग फैल चुकी थी।
चालक ताहिर और खलासी साजिद ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। करीब 25 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन टायरों में लगी आग बुझने की बजाय भड़कती गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग का गोला बन गया। हालांकि ट्रक में लगी लकड़ी गीली होने के कारण जलने की वजह से सुलगती रही।
इस घटना के कारण लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर सुबह करीब छह बजे तक यातायात बाधित रहा। सुबह का समय होने के कारण यातायात कम था। मगर अफरा-तफरी फैल गई। लोनीकटरा के थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यूकेलिप्टस की लकड़ी बरेली ले जाई जा रही थी। चालक और खलासी बरेली के ही निवासी हैं।