मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, संचारी और गैर संचारी रोगों के मरीजों की देखभाल सहित अन्य कार्यों की निगरानी के लिए 83 आशा बहुओं को एंड्रॉयड फोन अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश द्वारा वितरित किया गया।स्मार्ट फोन पाकर आशा बहुओं के चेहरे पर चमक देखने को मिली।
बता दें कि मेजा अस्पताल से संबंधित समस्त आशाओं द्वारा स्मार्ट फोन के लिए विगत दिनों कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया था। स्मार्ट फोन के जरिए आशा बहुएं टीकाकरण व सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं को मोबाइल में फीड कर शासन को कार्यों की प्रगति को अवगत करा सकेंगी।