मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद चुनाव की दुंदुभी बज चुकी है। इलाहाबाद-झांसी खंड मे 34 हजार वोटर हैं और प्रयागराज के 16 हजार 593 वोटर हैं। जिसमे 10 जिलों के शिक्षक प्रत्याशी शामिल हैं। मेजा विकासखंड के मेजा मे 600 वोटर हैं, उरुवा मे 650 वोटर हैं और मांडा मे 350 वोटर हैं। इलाहाबाद-झांसी सीट के लिए 30 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए मेजा विधानसभा में तीन बूथ बनाया गया है। जिसमें से मेजा विकासखंड के खण्ड विकास कार्यालय, मांडा विकासखण्ड के मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर, उरुवा विकासखण्ड के लाला राम लाल अग्रवाल इंटर कॉलेज सिरसा को बूथ बनाया गया है। एमएलसी चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने बाबू लाल तिवारी व समाजवादी पार्टी ने एसपी सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है। जिसमे समाजवादी पार्टी के एसपी सिंह पटेल व भारतीय जनता पार्टी के बाबू लाल तिवारी सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। दोनों पार्टियों के शिक्षक अपने अपने तरीके से जीत के दावे कर रहे हैं। शर्मा गुट से निवर्तमान एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी भी ताल ठोंक रहे हैं। वहीं जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी को माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट का समर्थन है।