Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

डाकघर में वकीलों-कर्मचारियों में मारपीट के बाद बवाल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कचहरी डाकघर में शनिवार को वकीलों-कर्मचारियों में मारपीट के बाद जमकर बवाल हुआ। महिला वकील के लहुलहुहान होेने पर डाकघर में तोड़फोड़ कर दी गई। कर्मचारियों को भी पीटा गया। उन्होेंने खुद को भीतर बंद किया तो अधिवक्ताओं ने घेराव कर दिया। कई थानों की फोर्स पहुंची तब जाकर तीन घंटे बाद मामला शांत हो सका। 
रामबाग निवासी महिला अधिवक्ता ढाई बजे के करीब एक पत्र की रजिस्ट्री कराने डाकघर पहुंचीं। वहां लंबी लाइन देखकर उन्होंने पहले रजिस्ट्री करने को कहा और इसी बात को लेकर उनका काउंटर पर बैठे कर्मचारी सज्जन सिंह से विवाद हो गया। जानकारी पर महिला के अधिवक्ता पति व उनके कुछ साथी पहुंच गए जिस पर वहां मारपीट होने लगी। 
इसमें आंख के नीचे चोट लगने से महिला अधिवक्ता लहूलुहान हो गईं। जिसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता जुट गए। इसके बाद कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया गया। पोस्टमास्टर सीएल मिश्रा से भी मारपीट की गई। 
शीशे तोड़ दिए गए और फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की गई। कंप्यूटर भी उलट-पलट दिए गए। डाककर्मियों ने सूचना दी तो चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी। इसके बाद कर्मचारियों ने खुद को भीतर बंद कर लिया। 
सूचना पर कई थानों की फोर्स लेकर पुलिस अफसर भी आ गए। अधिवक्ता कर्मचारियों पर हमले का आरोप लगा रहे थे और मारपीट करने वाले कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाया और किसी तरह डाककर्मियों को बाहर निकाला। हालात को देखते हुए पीएसी भी बुला ली गई। तब जाकर शाम सात बजे के करीब स्थिति काबू में आ सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad