Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

क्रशर प्लांट से निकलने वाला पानी दूषित, मर रही मछलियां

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा के भटौती पहाड़ी पर अवैध तरीके से दर्जनों क्रेशर प्लांट संचालित किए जा रहे जो मानक विहीन है धरती का सीना चीर कर करोड़ों का राजस्व को चूना लगाया जा रहा। पहाड़ी पर दिन-रात अवैध खनन जोरों पर है प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी से भटौती के सपहा गांव के नाले का पानी जहरीला हो गया है जिससे नाले की मछलियां तड़प तड़प कर मर रही।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध तरीके से संचालित प्लांटों के  खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ,जबकि उक्त मार्ग से आए दिन जिले के आला अधिकारियों का आवागमन होता रहता है बावजूद इसके भी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे इन प्लांटो पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही जो प्रशासनिक अधिकारियों पर सवालिया निशान है।

भटौती के सपहा गांव के नाले में मछलियों के मरने  से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्रशर प्लांट का दूषित पानी नाले में आने से मछलियां मर रही है लेकिन जिम्मेदार लोग प्लांटो के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। मछलियों के मरने से लोगो में भय बना हुआ है स्थानीय लोगों को डर है कि कहीं उनके मवेशी भी उक्त पानी पीकर मौत की नींद ना सो जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad